कुशीनगर के चौराखास थाना क्षेत्र के एक गांव में गंभीर मारपीट का मामला सामने आया है। यहां दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक 13 वर्षीय किशोरी और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। दोनों का इलाज जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में जारी है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पीड़िता महिला ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान का भाई अचानक उनके घर में घुस आया और गलत हरकत करने का प्रयास किया। जब पीड़िता की 13 वर्षीय बेटी ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर इसका विरोध किया, तो उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। किशोरी गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ी। परिवार ने उसे तत्काल कुशीनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक उसकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं। महिला भी इस हमले में बुरी तरह घायल हुई है और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान समेत नौ लोगों ने उनके परिवार के साथ मारपीट की और बाद में पंचायत के माध्यम से पूरे मामले को दबाने की कोशिश की गई। घटना के समय पीड़िता का पति मुंबई में होने के कारण घर पर सिर्फ महिला और उसकी बेटी ही मौजूद थीं। वहीं, चौराखास थानाध्यक्ष अजय पटेल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला दो पक्षों के बीच बच्चों को लेकर हुए विवाद का प्रतीत होता है। रीता देवी नामक महिला की ओर से गुड्डी के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि वायरल हो रहे मारपीट वाले वीडियो की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोप गंभीर हैं और मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट और वीडियो फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/q62jxim
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply