DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कुशीनगर में एंबुलेंस में हुआ सफल प्रसव:स्टाफ और आशा ने रास्ते में कराई डिलीवरी

कुशीनगर में 102 एम्बुलेंस स्टाफ और एक आशा कार्यकर्ता ने मिलकर एक गर्भवती महिला का रास्ते में ही सफल प्रसव कराया। कुशल प्रशिक्षण के कारण जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। एहतियात के तौर पर दोनों को रामकोला सीएचसी में भर्ती कराया गया है। यह घटना गुरुवार को हुई जब रामकोला ग्राम पंचायत के खोठही टोला भिटौली निवासी सितारा देवी (25) पत्नी गोविंद को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजनों ने गांव की आशा संगीता देवी को सूचना दी और 102 एंबुलेंस बुलाई। महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला ले जाया जा रहा था। हालांकि, मिश्रौली गांव के सामने रास्ते में महिला की दिक्कतें बढ़ गईं। इस स्थिति में, प्रशिक्षित इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) कमल चंद ने आशा संगीता देवी और एंबुलेंस पायलट की मदद से एंबुलेंस के भीतर ही सुरक्षित प्रसव कराया। वहीं प्रसव के बाद, मां और नवजात बच्ची को रामकोला सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है। एंबुलेंस में जन्मी बच्ची की दादी शकुंतला देवी ने ईएमटी कमल चंद को धन्यवाद दिया और बताया कि उन्होंने बच्ची का नाम अंशु रखा है।


https://ift.tt/LqDoZep

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *