कुशीनगर में चीनी मिलों के पेराई सत्र शुरू होने के साथ ही सड़कों पर अवैध ट्रॉलियों का संचालन बढ़ गया है। गन्ना ढुलाई के लिए पंजीकृत ट्रकों की जगह ओवरलोड ट्रॉलियों का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है, जिससे सड़क हादसों का खतरा लगातार बढ़ रहा है। इस स्थिति के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की कथित लापरवाही और मिलीभगत को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। नेबुआ-कप्तानगंज मार्ग पर 50 से अधिक ओवरलोड ट्रॉलियां ट्रकों से भी अधिक वजन और ऊंचाई में गन्ना लादकर बेखौफ चल रही हैं। कप्तानगंज-पडरौना रेल मार्ग पर मिश्रौली ढाला पर स्थिति और भयावह हो जाती है, जब ओवरलोड गन्ने से लदी ट्रॉलियां रेलवे के गाडर में फंस जाती हैं। इससे ट्रैक्टर के अगले पहिये उठ जाते हैं और आसपास से गुजरने वाले राहगीरों, स्कूली वैनों, बच्चों और एम्बुलेंस के लिए खतरा पैदा होता है, जिससे अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। गन्ना लदे इन ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में लाल पट्टी या लाइट का अभाव दुर्घटनाओं के जोखिम को और बढ़ा देता है। घने कोहरे में यह स्थिति विशेष रूप से गंभीर हो सकती है, जिससे दृश्यता कम होने पर बड़े हादसे की आशंका रहती है। पिपराइच, रामकोला, ढाढ़ा, सिसवा बाजार और खड्डा सहित विभिन्न चीनी मिलों के क्रय केंद्रों से गन्ना ढुलाई के लिए इन ओवरलोड वाहनों का उपयोग किया जा रहा है। इनमें से अधिकांश ट्रैक्टरों के साथ बड़े-बड़े ट्रॉलियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस संबंध में कुशीनगर के एआरटीओ मोहम्मद अजीम ने बताया कि पेराई सत्र शुरू होने से पहले ही जिला गन्ना अधिकारी के माध्यम से सभी चीनी मिलों को वैध वाहनों और ट्रकों का उपयोग करने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने कहा कि यदि इसके बावजूद अवैध ट्रॉलियों का प्रयोग हो रहा है, तो उन पर चालान की कार्रवाई की जाएगी। कुशीनगर के जिला गन्ना अधिकारी खुदा सिद्दीकी ने जानकारी दी कि हाल ही में मिलें चालू हुई हैं। सभी को वैध गाड़ियों का प्रयोग करने के लिए कहा गया था। उन्होंने कहा कि यदि निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है, तो वह एक नोटिस जारी करेंगे और एआरटीओ से भी इस पर कार्रवाई करने का अनुरोध करेंगे। रेलवे इंस्पेक्टर समय सिंह ने इस मुद्दे पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के ओवरलोड वाहनों से रेलवे को क्षति पहुंच सकती है। उन्होंने इसकी गंभीरता को देखते हुए आरटीओ और गन्ना विभाग को एक रिमाइंडर भेजने की बात कही।
https://ift.tt/vJawemj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply