कुशीनगर में राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य फुलबदन कुशवाहा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को जिले से संबंधित तीन प्रमुख मुद्दों पर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कुशीनगर में अवैध रूप से संचालित हो रहे निजी अस्पतालों पर कार्रवाई की मांग की गई है। इसमें बताया गया है कि एक ही डॉक्टर के पंजीकरण पर कई अस्पताल चल रहे हैं। इन अस्पतालों में अक्सर प्रसूता महिलाओं और अन्य बीमार मरीजों की लापरवाही के कारण मौतें हो रही हैं, जिसे चिंताजनक बताया गया है। आयोग सदस्य ने मुख्यमंत्री से इस विषय पर जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करने का आग्रह किया है। दूसरा मुद्दा फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र में स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर बाजार के ‘तुर्कपट्टी’ नाम को बदलने से संबंधित है। ज्ञापन में कहा गया है कि इस स्थान पर देश का दूसरा प्राचीन सूर्य मंदिर स्थित है और प्राचीन समय में इसका नाम ‘सूर्य नगर’ था। गुलामी के दौर में तुर्कों द्वारा इसका नाम बदलकर ‘तुर्कपट्टी’ कर दिया गया था। मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि ‘तुर्कपट्टी’ बाजार का नाम बदलकर ‘सूर्य नगर’ या ‘भास्कर नगर’ किया जाए। तीसरा मुद्दा कुशीनगर जिले में अनुदानित और गैर-अनुदानित मदरसों की जांच से जुड़ा है। जिले में 25 मदरसे सरकार से अनुदानित हैं। ज्ञापन में इन सभी मदरसों के भूमि अभिलेखों, शिक्षकों के अंक पत्रों और जन्मतिथि की सत्यता की जांच कराने की मांग की गई है। इसके अतिरिक्त, गैर-अनुदानित मदरसों के अभिलेखों की भी जांच कर सरकारी जमीनों को खाली कराने की आवश्यकता पर बल दिया गया है। मुख्यमंत्री से इस विषय पर जांच कराकर दोषी प्रबंधन तंत्र पर कानूनी कार्रवाई करने और सरकारी जमीन खाली कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।
https://ift.tt/16RKaFv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply