कुशीनगर के पडरौना स्थित खिरकिया में शनिवार को भीषण जाम लग गया, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। पडरौना बाईपास सड़क से खिरकिया झरही पुल तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस जाम में एम्बुलेंस, स्कूली बच्चे, शिक्षक और अन्य यात्री घंटों फंसे रहे। यह मार्ग पश्चिमी चंपारण जिले के चार ब्लॉकों सहित विशनपुरा विकास खंड का मुख्य आवागमन मार्ग है। जाम की शुरुआत सुबह 8 बजे हुई। खिरकिया, जंगल अमवा, मटियरवा और सोहरौना जैसे ग्रामीण इलाकों से युवतियां पीढ़िया विसर्जन के लिए खिरकिया झरही घाट पर जुटने लगी थीं। विसर्जन के लिए पहुंची युवतियों के साथ साउंड सिस्टम वाले वाहन भी थे, जिससे धीरे-धीरे यातायात बाधित होता चला गया। कई घंटों तक जाम खुलने का नाम नहीं ले रहा था। स्थानीय युवकों ने जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति इतनी गंभीर थी कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। प्रशासन की ओर से जाम से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की गई, जिससे आम लोगों में नाराजगी देखी गई। शव लेकर बेतिया जा रही थी एंबुलेंस एम्बुलेंस चालक सिकंदर ने बताया कि वह गोरखपुर से एक मरीज का शव लेकर बेतिया जा रहे थे और कई घंटों से जाम में फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मरीज के परिजन शव को जल्द घर ले जाना चाहते हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है। कुछ महिला शिक्षकों ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि जाम के कारण वे समय पर विद्यालय नहीं पहुंच पा रही हैं, जिससे उनकी हाजिरी कट सकती है और उन्हें विभाग से भी डांट पड़ सकती है। उन्होंने इस स्थिति को समझने वाले किसी के न होने पर चिंता व्यक्त की।
https://ift.tt/Dg5yOjT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply