कुशीनगर के पडरौना बस डिपो में चालकों, परिचालकों और सहयोगी स्टाफ के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर यूपी राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के राज्यव्यापी अभियान का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करना है। छावनी कार्यशाला परिसर में आयोजित इस शिविर में कुल 106 कर्मचारियों का पंजीकरण हुआ। शिविर में 106 नेत्र परीक्षण, 106 टीबी स्क्रीनिंग, 103 एचआईवी जांच, 103 हेपेटाइटिस बी/सी और 103 यौन जनित रोगों (एसटीआई) की निःशुल्क जांच की गई। विशेषज्ञ चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ ने परामर्श और दवा वितरण भी किया। शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंद्र प्रकाश और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ओमप्रकाश ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंद्र प्रकाश ने कहा कि यातायात नियमों के पालन के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए चालकों और परिचालकों की नियमित स्वास्थ्य जांच आवश्यक है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध हैं और जांच रिपोर्ट गोपनीय रखी जाती है। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष प्रसाद की देखरेख में हुआ। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुबेरनाथ की आरबीएसके टीम, नेत्र सर्जन डॉ. नेहा द्विवेदी, नेत्र परीक्षण अधिकारी विनोद सिंह, जिला अस्पताल से खुशबू शुक्ला, शिव कुमार पाण्डेय, गौतम शर्मा, परवेज आलम, टीबी क्लिनिक से विशाल जायसवाल व विवेक यादव, लक्षित हस्तक्षेप परियोजना से तारकेश्वर सिंह और लिंक वर्कर परियोजना से अमित मिश्रा सहित अन्य स्टाफ ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। इस दौरान जागरूकता बढ़ाने के लिए छेदी प्रसाद और उनकी टीम द्वारा एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। जिला टीबी एचआईवी समन्वयक चंद्रशेखर यादव ने स्वास्थ्य शिविर की सफलता के लिए सभी का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
https://ift.tt/b10Mr46
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply