कुशीनगर जनपद के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के नैनहा गांव में बीती रात 35 वर्षीय युवक प्रमोद गिरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही विशुनपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। विशुनपुरा थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने बताया कि मृतक प्रमोद गिरी का अपनी पत्नी से लंबे समय से विवाद चल रहा था। उनकी पत्नी उनके साथ नहीं रह रही थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पारिवारिक कलह और आपसी विवाद के कारण मानसिक तनाव में आकर प्रमोद ने यह कदम उठाया। हालांकि, आत्महत्या के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही हो पाएगी। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।
https://ift.tt/uz928dv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply