नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के खैरी गांव में शनिवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में 28 वर्षीय विष्णु सैनी की मौत हो गई। उनकी बाइक चीनी मिल से गन्ना गिराकर लौट रहे एक मानकविहीन ट्राले के नीचे जा घुसी। ट्राले के पीछे रिफ्लेक्टर न होने के कारण बाइक सवार को आगे चल रहे भारी वाहन का अंदाजा नहीं लग पाया। यह हादसा पडरौना-खड्डा मार्ग पर हुआ, जहां चीनी मिल के ट्राले अक्सर आते-जाते रहते हैं। ग्रामीणों ने लंबे समय से शिकायत की थी कि कई ट्रालों में रिफ्लेक्टर और बैक लाइट नहीं होती, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इस लापरवाही के कारण ही विष्णु सैनी को अपनी जान गंवानी पड़ी। दुर्घटना के बाद राहगीरों ने विष्णु सैनी को ट्राले के नीचे से निकालकर कोटवा सीएचसी पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक के घर में उनके वृद्ध माता-पिता, पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर बताई जा रही है। इस घटना से परिवार के सामने भविष्य की चिंता बढ़ गई है। इस हादसे को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उनका आरोप है कि चीनी मिल क्षेत्र में चलने वाले सैकड़ों ट्रालों में सुरक्षा रोशनी और रिफ्लेक्टर का न होना आम बात हो गई है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन और परिवहन विभाग से मानकविहीन ट्रालों की जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि यदि ऐसे वाहनों पर समय रहते कार्रवाई की गई होती, तो विष्णु सैनी की जान बचाई जा सकती थी। स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाने और रिफ्लेक्टर-विहीन वाहनों पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की अपील की है।
https://ift.tt/QITskv6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply