देवरिया सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कुशीनगर के कसया थानाक्षेत्र स्थित अमरपुर नैकाछपरा गांव का दौरा किया। उन्होंने यहां निशांत सिंह हत्याकांड के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। विधायक ने इस मामले के आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की मांग की। बता दें कि अमरपुर गांव निवासी निशांत सिंह उर्फ शक्तिमान (22) अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। बीते 31 तारीख को जुड़वनिया गांव के दो युवकों ने गांव से दो किलोमीटर दूर विवाद के दौरान चाकू मारकर उनकी निर्मम हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि कट्टरपंथी आरोपियों पर की गई कार्रवाई एक नजीर बनेगी। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस हत्याकांड के संबंध में पुलिस महानिदेशक (DGP), अपर पुलिस महानिदेशक (ADG लॉ एंड ऑर्डर) और प्रदेश सरकार को अवगत करा दिया है। इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए विधायक त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी/जेल वार्डर भर्ती में आयु सीमा में बदलाव का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष की आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है। डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने ही युवाओं की बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाई थी और आयु सीमा बढ़ाने के लिए पत्र भी लिखा था। विधायक ने इसे नौजवानों के हित में एक शानदार निर्णय बताया। इससे पहले, हत्या के चौथे दिन कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे, हाटा विधायक मोहन वर्मा और कुशीनगर के पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी सहित कई अन्य भाजपा नेता भी मृतक निशांत के गांव पहुंचे थे।
https://ift.tt/GSP0tXN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply