लखनऊ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. मनुका खन्ना ने प्रवासी भारतीय दिवस और विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के पोस्टर का विमोचन किया। यह संगोष्ठी 9 और 10 जनवरी 2026 को विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में आयोजित की जाएगी। इस दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन लविवि के हिन्दी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग, ग्लोबल गिरमिटिया काउन्सिल और भारत सेवा ट्रस्ट, वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य प्रवासी भारतीयों और विश्व हिन्दी के महत्व पर व्यापक चर्चा करना है। संगोष्ठी में सत्र सहित कुल छह सत्र होंगे पोस्टर विमोचन के अवसर पर हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. पवन अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक व ग्लोबल गिरमिटिया काउन्सिल के अध्यक्ष अरविन्द पाण्डेय, सेंटर ऑफ डायस्पोरा स्टडीज के समन्वयक प्रो. ओंकारनाथ उपाध्याय, उज्जवल त्रिपाठी और प्रशांत मिश्र सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। संगोष्ठी में कुल छह सत्र होंगे 9 जनवरी को उद्घाटन सत्र के बाद दो तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे, जबकि 10 जनवरी को दो तकनीकी सत्र और समापन समारोह होगा।9 जनवरी के तकनीकी सत्रों में ‘हिन्दी–प्रवासी–डायस्पोरा विमर्श: वैश्विक परिदृश्य’ और ‘गिरमिटिया देशों में हिन्दी: इतिहास, अस्मिता व सांस्कृतिक पुनर्जागरण’ जैसे विषयों पर गहन चर्चा की जाएगी।वहीं, 10 जनवरी को ‘प्रवासी–आप्रवासी हिन्दी लेखन’ और ‘डिजिटल हिन्दी संचार: भविष्य व चुनौतियां’ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। ये लोग शामिल होंगे इतिहास संकलन के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. बालमुकुन्द पाण्डेय द्वारा संगोष्ठी का उद्घाटन प्रस्तावित है। इसमें नीदरलैंड/सूरीनाम से प्रो. शारदानंद हरिनंदन, त्रिनिदाद से प्रो. इन्द्राणी रामप्रसाद, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीनचंद्र लोहनी, हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नंदकिशोर पाण्डेय, केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय के निदेशक प्रो. हितेंद्र मिश्र, प्रवासी जगत के संपादक डॉ. राकेश पाण्डेय, डॉ. भावना सक्सेना, प्रो. रामनारायण तिवारी, डॉ. जवाहर कर्नावट, डॉ. अरुण सिन्हा सहित देश-विदेश के अनेक साहित्यकार, शिक्षक और शोधार्थी शामिल होंगे।
https://ift.tt/m17IXof
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply