बलरामपुर के कुआनों रेंज के बालपुर बीट में सागौन तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। वन दरोगा श्रवण कुमार सिंह की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। तहरीर के मुताबिक, यह घटना 7 दिसंबर की रात करीब 11 बजे की है। कक्ष संख्या छह से आरा मशीन चलने की आवाज सुनाई देने पर वनकर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची। टॉर्च की रोशनी में देखा गया कि गोंडा जनपद के भालिवा कटहर उकरहवा निवासी शिव सरन चौहान, मनकापुर थाना क्षेत्र के वेनीजोत बल्लीपुर निवासी विनय प्रताप सिंह उर्फ बीनू और दो अज्ञात व्यक्ति सागौन के पेड़ काट रहे थे। वन विभाग की टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की, लेकिन घने कोहरे और अंधेरे का लाभ उठाकर चारों जंगल में फरार हो गए। घटनास्थल से सागौन के तीन कटे हुए पेड़ बरामद किए गए, जिन्हें बाद में कुआनों रेंज कार्यालय में सुरक्षित रख लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक गिरजेश तिवारी ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए अभियान तेज कर दिया गया है।
https://ift.tt/29cQvRY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply