रायबरेली में 28 दिसंबर 2025 को किस्ना डायमंड मैराथन 2025 का आयोजन किया गया। किस्ना ग्रुप के प्रतिष्ठित ब्रांड कृष्णा डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी द्वारा आयोजित यह मैराथन स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत मिशन को समर्पित है। यह आयोजन भारत के 100 से अधिक शहरों में एक साथ हो रहा है। यह 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ थी, जिसमें प्रतिभागियों ने ऑनलाइन आवेदन कर हिस्सा लिया। मैराथन में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक-बालिकाओं को डायमंड के उपहार दिए जाएंगे। यह मैराथन केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन को समर्पित एक सामाजिक पहल है। यह अखिल भारतीय स्तर पर इसका दसवां संस्करण है। इस बार 100 से अधिक शहरों में एक साथ आयोजन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। रायबरेली के इतिहास में पहली बार इतने बड़े स्तर पर किसी मैराथन का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के संचालक विजय रस्तोगी ने मीडिया के माध्यम से खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने सभी से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और भारत को स्वच्छ व स्वस्थ रखने का आह्वान किया। इस अवसर पर कई वरिष्ठ डॉक्टर, अधिकारी, स्पोर्ट्समैन, कोच और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
https://ift.tt/P2nmcNI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply