बहराइच जिले के रूपईडीहा इलाके में खाद लेने गए एक किसान के साथ जातिसूचक गाली-गलौज और अभद्रता का मामला गरमा गया है। बुधवार को सरदार पटेल सेवा समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन कर अभद्रता करने वाले आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। यह घटना बस्ती ग्राम निवासी किसान रंजीत वर्मा के साथ हुई। रंजीत वर्मा मिर्जापुर सोसाइटी पर खाद लेने गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि सोसाइटी का संचालन करने वाली महिला के रिश्तेदार पंकज मिश्रा और अनुज मिश्रा ने उन्हें खाद देने से इनकार कर दिया। कारण पूछने पर उन्होंने जातिसूचक अपमानजनक बातें कहीं। इस घटना की जानकारी मिलते ही कुर्मी समाज में आक्रोश फैल गया। बुधवार को पटेल सेवा समिति के जिलाध्यक्ष बुधई राम वर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को एक ज्ञापन सौंपकर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शन में शामिल संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों के भीतर दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान पेशकर पटेल, राजेंद्र, राम निरंजन वर्मा सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
https://ift.tt/7TbAdKY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply