अमेठी में एक किसान संगठन ने इंटरमीडिएट कॉलेज को तत्काल बंद करने की मांग की है। यह मांग डीआईओएस कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपकर की गई। दरअसल, दो दिन पहले इसी विद्यालय परिसर में नकली डीएपी और कीटनाशक बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ था। मंगलवार को अमेठी कोतवाली क्षेत्र के मंगलपुर गांव स्थित इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में कृषि अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने छापा मारा था। इस दौरान भारी मात्रा में नकली डीएपी और कीटनाशक बरामद हुए, जो ‘बायर’ कंपनी के नाम से बनाए जा रहे थे। मौके पर बायर कंपनी के कर्मचारी भी मौजूद थे। छापेमारी में नकली डीएपी के अलावा इसे बनाने के उपकरण भी मिले। जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश यादव की शिकायत पर पुलिस ने फैक्ट्री संचालक शिवम तिवारी और एक मजदूर के खिलाफ 19 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आज किसान मजदूर सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पांडेय के नेतृत्व में किसानों का एक दल डीआईओएस कार्यालय पहुंचा। उन्होंने अधिकारियों को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया कि नकली डीएपी और कीटनाशक से किसानों के खेतों पर बुरा असर पड़ रहा है। साथ ही, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य पर भी इसका गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। संगठन ने स्कूल को तत्काल बंद करने और उसके संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि विद्यालय संचालक के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे विभाग की संलिप्तता साफ नजर आ रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठन अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगा।
https://ift.tt/QSamUGN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply