विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में किसानों से कुल 62 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिन्हें संबंधित विभागों को समाधान के लिए भेजा जा रहा है। किसानों द्वारा मुख्य रूप से बिजली विभाग, सड़क और गन्ना विभाग से संबंधित शिकायतें दर्ज कराई गईं। पिछले माह की किसान दिवस बैठक में प्राप्त 33 शिकायतों की अनुपालन आख्या भी पढ़कर सुनाई गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक दशा में किसान की बात को मौके पर सुनकर उसका समाधान करें और गुणवत्तापूर्ण आख्या प्रस्तुत करें। बैठक में चिंदौड़ी खास, धनपुर और अमानुल्लापुर गांवों के ओवरफ्लो तालाबों को ठीक कराने की मांग भी किसानों द्वारा उठाई गई। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल भूगर्भ जल विभाग को कार्य करने के निर्देश दिए। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे। पिछले माह दी गई 21 समस्याओं में से 16 का विभाग द्वारा निस्तारण किया गया था, जबकि 5 समस्याओं के निस्तारण पर असंतोष व्यक्त किया गया। जिलाधिकारी वी.के. सिंह ने इन समस्याओं का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर समाधान का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान, वरिष्ठ किसान मेजर चिंदौड़ी का जिलाधिकारी वी.के. सिंह द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। मेजर चिंदौड़ी ने जिलाधिकारी वी.के. सिंह और मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल को 100-100 रुपये देकर किसानों की समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्य करते रहने का आग्रह किया। भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने सभी किसानों की ओर से मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल की बच्ची के लिए आशीर्वाद भी दिया।
https://ift.tt/BEWMmR7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply