शामली स्थित जिला सहकारी बैंक की गढ़ी पुख्ता शाखा में 12.93 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक किसान के खाते से उसकी जानकारी के बिना यह रकम निकाली गई थी, जिसमें बैंक कर्मचारियों और गार्डों की संलिप्तता पाई गई है। इस मामले में शाखा प्रबंधक और एक क्लर्क को निलंबित कर दिया गया है, जबकि दो गार्डों को हटा दिया गया है। यह घटना शामली जिले के हसनपुर गांव निवासी किसान रियाजत अली पुत्र खुर्शीद अली के साथ हुई। उनके बैंक खाते में लगभग 14 लाख रुपये जमा थे। अलग-अलग दिनों में एटीएम के माध्यम से कुल 12.93 लाख रुपये की निकासी की गई। हैरानी की बात यह है कि किसान के मोबाइल पर इस लेनदेन से संबंधित कोई संदेश प्राप्त नहीं हुआ। जब रियाजत अली बैंक पहुंचे, तो उन्हें अपने खाते से हुई इस बड़ी निकासी की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि उन्होंने कभी एटीएम कार्ड लिया ही नहीं था। किसान ने तत्काल शाखा प्रबंधक विनय दत्त से शिकायत की, लेकिन प्रबंधक ने एटीएम निकासी का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद रियाजत अली ने बैंक सचिव राजेश कुमार से शिकायत की। सचिव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कराई, जिसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। जांच में पता चला कि शाखा कर्मचारियों ने किसान को बिना बताए एटीएम कार्ड जारी किया था और फिर विभिन्न शहरों से इस कार्ड का उपयोग कर रकम निकाली थी। कर्मचारियों ने मामले को दबाने के प्रयास में खाते में कुछ रकम वापस भी जमा कर दी थी। इस धोखाधड़ी के मामले में जिला सहकारी बैंक ने कड़ी कार्रवाई की है। शाखा प्रबंधक विनय दत्त और क्लर्क अरविंद कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एक अन्य क्लर्क मरयादा पर अनुशासनात्मक कार्रवाई जारी है। इसके अतिरिक्त, शाखा में तैनात दो गार्डों को भी उनकी ड्यूटी से हटा दिया गया है।
https://ift.tt/iKPwykA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply