अछल्दा थाना क्षेत्र के बघईपुर गांव में शनिवार रात खेत की रखवाली कर रहे एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। नाती के खेत पर पहुंचने पर किसान मृत अवस्था में मिले। बघईपुर निवासी 65 वर्षीय नंदराम पुत्र मीह लाल शनिवार रात करीब 8 बजे अपनी दो बीघा गेहूं की फसल को अन्ना मवेशियों से बचाने के लिए खेत पर गए थे। रात 11 बजे तक उनके घर न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। इसके बाद उनके नाती योगेंद्र सिंह को खेत पर देखने भेजा गया। योगेंद्र जब खेत पर पहुंचा, तो उसने अपने दादा नंदराम को मृत अवस्था में पड़ा पाया। उसने तुरंत घर जाकर अपने पिता रामबाबू और अन्य परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने किसान को मृत पाया। परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि अत्यधिक सर्दी लगने के कारण उनकी मृत्यु हुई होगी। नंदराम खेती-किसानी से अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।
https://ift.tt/GvTK4IY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply