मऊ जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में कृषि विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय किसान मेले का शुक्रवार को समापन हो गया। इस मेले में मऊ, बलिया और आजमगढ़ जिलों के किसानों ने भाग लिया। इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी देना और उनकी आय में वृद्धि करना था। मेले के दौरान कृषि विभाग के सहयोगी विभागों ने विभिन्न प्रदर्शनियां लगाईं। कृषि वैज्ञानिकों ने भी इसमें हिस्सा लिया और किसानों को कम लागत में बेहतर खेती करने के तरीकों के बारे में बताया। मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शनियां लगाने वालों को सम्मानित किया गया। डॉ. विनय कुमार सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र, पिल्खी को सर्वश्रेष्ठ स्टॉल के लिए पुरस्कृत किया गया। उद्यान विभाग को प्रथम सहभागिता प्रशस्ति पत्र मिला, जबकि अंशिका फूड प्रोडक्ट्स, आजमगढ़ को द्वितीय और बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। अन्य स्टॉलों को भी सहभागिता प्रमाण पत्र दिए गए। जिला कृषि अधिकारी सोम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि यह एग्रो-क्लाइमेटिक मेला मऊ के लिए एक उपलब्धि है, क्योंकि यह आजमगढ़ और बलिया के बजाय मऊ में आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि किसानों ने नई तकनीकों को सीखा है, जिससे वे जागरूक होकर खेती करेंगे और उन्नति की ओर बढ़ेंगे। इस मेले में कृषि से संबंधित 40 अन्य स्टॉल भी लगाए गए थे, जिनमें से उत्कृष्ट स्टॉलों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए गए। किसान मेले के तीसरे दिन मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, उप कृषि निदेशक सत्येंद्र सिंह चौहान, जिला कृषि अधिकारी सोम प्रकाश गुप्ता और भूमि संरक्षण अधिकारी मिथिलेश कुमार सहित कई अधिकारी-कर्मचारी और सैकड़ों किसान उपस्थित रहे। देखें किसान कार्यक्रम की फोटो…
https://ift.tt/UAw5B0k
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply