उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के संत गाडगे जी ऑडिटोरियम में आयोजित तीन दिवसीय प्रादेशिक संगीत प्रतियोगिता में मंगलवार को किशोर वर्ग की प्रतियोगिताओं में रंगारंग प्रस्तुति देखने को मिली। ख्याल, तराना, ध्रुपद, धमार, ठुमरी और दादरा में युवा प्रतिभाओं ने अपने गायन से मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। किशोर ख्याल तराना वर्ग में वाराणसी की जयंतिका डे ने प्रथम स्थान हासिल किया। गोरखपुर के अनुशांत मिश्रा को द्वितीय और गाजियाबाद की धरा खरे को तृतीय स्थान मिला। ठुमरी-दादरा वर्ग में कानपुर की प्रियाक्षी पाण्डेय ने प्रथम, वाराणसी की जयंतिका डे ने द्वितीय और बरेली की अनुषा त्रिवेदी ने तृतीय स्थान पाया। ध्रुपद-धमार में अतर्रा की वत्सला बाजपेई प्रथम, बांदा की वैष्णवी तिवारी द्वितीय और वाराणसी की जाहन्वी मिश्र तृतीय रहीं। प्रतिभागियों ने विभिन्न रोग की प्रस्तुति दी प्रतिभागियों ने ख्याल में राग भैरव, बिलासखानी तोड़ी, चन्द्रकौंस, पूरिया धनाश्री, मालकौंस आदि में प्रस्तुति दी। ठुमरी-दादरा और ध्रुपद-धमार में भी विभिन्न रागों में उत्कृष्ट गायन हुआ। उल्लेखनीय है कि कई प्रतिभागी पिछले वर्षों में भी शास्त्रीय प्रतियोगिताओं में शीर्ष स्थान प्राप्त कर चुके हैं। अकादमी ने वर्ष 2024-25 में सम्भागीय शास्त्रीय प्रतियोगिता का स्वर्ण जयन्ती वर्ष मनाया था। इस बार 18 सम्भागों के 23 केन्द्रों में लगभग 1100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में लखीमपुर और फर्रुखाबाद को नए केन्द्र के रूप में जोड़ा गया। बुधवार को युवा वर्ग की प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। ये लोग शामिल हुए प्रतियोगिता का आयोजन अकादमी अध्यक्ष प्रो. जयंत खोत, उपाध्यक्ष विभा सिंह और निदेशक डॉ. शोभित कुमार नाहर के मार्गदर्शन में हुआ। निर्णायक मंडल में खंडवा के रोमिल जैन, ग्रेटर नोएडा की नबनिता चौधरी और दिल्ली के पंडित राधा गोविंद दास शामिल रहे। रेनू श्रीवास्तव और डॉ. पवन तिवारी के संयोजन में कार्यक्रम का मंच संचालन राजेन्द्र विश्वकर्मा हरिहर ने किया।
https://ift.tt/ykGi2EK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply