बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के अगैय्या गांव में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। गांव की 14 वर्षीय किशोरी आफरीन खेत के पास बकरी चराने गई थी। इसी दौरान वह अचानक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई। हादसा होते ही आसपास मौजूद ग्रामीण दौड़े और बांस की मदद से उसे लाइन से दूर खींचकर सुरक्षित स्थान पर किया। ग्रामीणों ने तुरंत आफरीन के परिजनों को सूचना दी। परिवार मौके पर पहुंचा और आनन-फानन में उसे इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लेकर गया।डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की टीम आफरीन का उपचार कर रही है। परिजन हादसे से दहशत में हैं और बच्ची की स्थिति को लेकर चिंतित हैं।
https://ift.tt/R6hCJV8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply