सीतापुर में उत्तर प्रदेश पुलिस का एक सराहनीय और संवेदनशील चेहरा उस समय सामने आया, जब गश्त और चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन के बाहर एक लापता किशोरी को सकुशल बरामद कर उसे उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। महिला उपनिरीक्षक स्वाति चतुर्वेदी और टीम की तत्परता और मानवीय व्यवहार से एक परिवार को बड़ी राहत मिली। जानकारी के अनुसार, किशोरी तनु गोस्वामी पुत्री संजीव कुमार, निवासी अनूपशहर, जनपद बुलंदशहर (वर्तमान पता गली नंबर-1, सूर्य विहार पार्ट-3, फरीदाबाद, हरियाणा), उम्र लगभग 15 वर्ष, घर से नाराज़ होकर निकल आई थी। किशोरी सोमवार रात करीब 12 बजे रेलवे जंक्शन सीतापुर के बाहर चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक स्वाती चतुर्वेदी अपने हमराह कांस्टेबल कुलदीप कुमार और कांस्टेबल ओम प्रकाश के साथ गश्त कर रही थीं। इसी दौरान रेलवे स्टेशन के पास एक किशोरी अकेली और परेशान हालत में खड़ी दिखाई दी। पुलिस टीम ने उससे बातचीत की, लेकिन शुरुआत में वह कुछ भी बताने से हिचक रही थी। महिला उपनिरीक्षक ने धैर्य और स्नेहपूर्वक समझाया, जिसके बाद किशोरी ने बताया कि वह घर से नाराज़ होकर चली आई है। पूछताछ के दौरान उसने अपने बड़े मामा का नाम, पता और फोन नंबर उपलब्ध कराया। पुलिस द्वारा तत्काल दूरभाष के माध्यम से मामा से संपर्क किया गया और फिर किशोरी के पिता संजीव कुमार से भी बातचीत की गई। इसके बाद सुरक्षा और संरक्षण को ध्यान में रखते हुए नाबालिग किशोरी को वन स्टॉप सेंटर में दाखिल कराया गया, जहां उसकी देखरेख की गई। सोमवार को किशोरी के पिता सीतापुर कोतवाली पहुंचे। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पुलिस ने किशोरी को सकुशल उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया। अपनी बेटी को सुरक्षित पाकर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया। इस पूरे प्रकरण में महिला उपनिरीक्षक स्वाती चतुर्वेदी और उनकी टीम की संवेदनशीलता, सतर्कता और मानवीय दृष्टिकोण की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।
https://ift.tt/ohkSAuB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply