केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत संसदीय क्षेत्र के युवाओं की वतन वापसी के लिए पहल की है। उन्होंने दिल्ली में पीड़ित परिजनों से मुलाकात के बाद भारतीय दूतावास के सचिव से बात की और फंसे हुए नागरिकों की शीघ्र वापसी की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। परिजनों ने मंत्री को बताया कि पीलीभीत के कई युवक पिछले काफी समय से किर्गिस्तान में फंसे हुए हैं। उन्हें रूस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर किर्गिस्तान भेजा गया था। वहां उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है और उन्हें समय पर वेतन भी नहीं मिल रहा है। समस्या की गंभीरता को समझते हुए, जितिन प्रसाद ने तत्काल किर्गिस्तान स्थित भारतीय दूतावास के सेक्रेटरी से फोन पर संपर्क किया। उन्होंने सचिव को फंसे हुए नागरिकों और उनके परिजनों की पूरी स्थिति से अवगत कराया। जितिन प्रसाद ने दूतावास के सचिव को इन सभी युवाओं को सुरक्षित और जल्द भारत वापस बुलाने के लिए आवश्यक प्रक्रियाएँ शुरू करने का निर्देश दिया। उनकी इस पहल के बाद चिंतित परिजनों के चेहरों पर संतोष और खुशी दिखाई दी। मंत्री ने परिजनों को जल्द वापसी का आश्वासन भी दिया। उल्लेखनीय है कि इस मामले को लेकर इससे पहले पीलीभीत के जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव भी उत्तर प्रदेश के गृह सचिव को विस्तृत रिपोर्ट भेज चुके हैं। दिल्ली में केंद्रीय राज्यमंत्री से मुलाकात के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, लेखराज भारती, डॉ. सौरभ शर्मा, देव स्वरूप पटेल और किर्गिस्तान में फंसे युवाओं के परिजन मौजूद रहे।
https://ift.tt/WMXsL39
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply