आगरा की थाना किरावली पुलिस पर एक युवक को थर्ड डिग्री देने का आरोप लगा है। पुलिस ने युवक को हत्या के एक मामले में उठाया था। पूछताछ के दौरान उसे टॉर्चर किया गया। उसके साथ मारपीट की गई। उसके दोनों पैरों में चोट है। पुलिस ने युवक को किरावली के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। अब जानिए पूरा मामला
किरावली के करहारा में तीन महीने पहले एक व्यक्ति की हत्या हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए गांव के राजू को उठाया। पीड़ित के परिजनों का कहना है कि पुलिस कई बार राजू से पूछताछ कर चुकी है। मगर, दो दिन पहले फिर पुलिस ने उसे बुलाया। इसके बाद राजू को नहीं छोड़ा। परिजनों ने बताया कि रविवार शाम को पता चला कि राजू को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके दोनों पैरों में काफी चोट है। जब वो अस्पताल पहुंचे तो पीड़ित ने पुलिस की थर्ड डिग्री के बारे में बताया। पैरों में डंडे मारे
पीड़ित राजू ने परिजनों को बताया- पुलिस ने मेरे पैरों में डंडों से मार लगाई। मारते-मारते कई डंडे भी टूट गए। मैं बेहोश हो गया। हाथ जोड़ता रहा, लेकिन पुलिस वालों का दिल नहीं पसीजा। वो मुझे पीटते रहे। जब मेरी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तो पुलिस कर्मी घबरा गए। प्राइवेट गाड़ी से हॉस्पीटल में भर्ती कराया
जब मेरी तबीयत बिगड़ी तो पुलिस वाले मुझे प्राइवेट गाड़ी से किरावली हॉस्पिटल लेकर आए। यहां पर मेरा इलाज चल रहा है। दोनों पैरों में प्लास्टर है। पुलिस मुझ पर हत्या में शामिल होने की बात कबूल करवाने का दबाव डाल रही थी। इसलिए इतना मारा है। दो दिन तक लगातार टॉर्चर करते रहे। पुलिस वालों का कहना था कि हत्या का बात कबूल लो। वहीं, इस मामले में डीसीपी वेस्ट अतुल शर्मा का कहना है कि पूछताछ के दौरान युवक की पैर की उंगली में चोट आई है। मामले की जांच एसीपी को दी गई है।
https://ift.tt/rkCQtJG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply