जालौन के कदौरा कस्बे में एक किराना दुकानदार की गुल्लक से दो लाख रुपए चोरी हो गए। मंगलवार को हुई इस घटना में ग्राहक बनकर आए एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुराना बाजार निवासी दुकानदार आशाराम गुप्ता सुबह अपनी दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान एक युवक ग्राहक बनकर दुकान में आया और सामान की पर्ची देकर दुकानदार को व्यस्त कर दिया। दुकानदार के शेल्फ से सामान निकालने में व्यस्त होते ही युवक ने काउंटर के पास रखी गुल्लक से करीब दो लाख रुपए निकाले और फरार हो गया। कुछ देर बाद जब आशाराम गुप्ता ने गुल्लक खोली तो उसमें रखी पूरी रकम गायब देखकर हैरान रह गए। बताया गया कि आशाराम को मंगलवार को ही कानपुर से माल खरीदने जाना था, जिसके लिए यह रकम सुबह घर से लाकर गुल्लक में रखी गई थी। रकम गायब मिलने पर दुकानदार आशाराम तुरंत उस युवक के घर पहुंचे और पूछताछ की, लेकिन युवक ने चोरी से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद आशाराम ने मोहल्ले के लोगों को बुलाया और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। थाने पहुंचकर आशाराम गुप्ता ने आरोपी युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ आसपास के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि वारदात की पुष्टि हो सके और आगे की कार्रवाई की जा सके।
https://ift.tt/tEus297
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply