DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

किन्नर समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी, युवती पर FIR:सोशल मीडिया पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का आरोप

उन्नाव में किन्नर समाज के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी और धमकी देने का मामला सामने आया है। थाना कोतवाली सदर में एक किन्नर महिला ने नामजद शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि एक युवती ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपमानजनक टिप्पणी की, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। शिकायतकर्ता लकी किन्नर, पुत्री भवानी बक्श सिंह, निवासी वार्ड नंबर 3 शास्त्री नगर, थाना बीघापुर ने पुलिस को बताया कि वह किन्नर समाज से संबंध रखती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नाज खान, निवासी गदनखेड़ा बाईपास, थाना कोतवाली सदर, उन्नाव ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में किन्नर समाज के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था, जिससे समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुईं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोगों द्वारा देखा गया और उस पर टिप्पणियां भी की गईं, जिससे मामला और गंभीर हो गया। लकी किन्नर ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने 11 दिसंबर को थाना कोतवाली सदर में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद आरोपी नाज खान थाने पहुंची और भविष्य में ऐसी गलती न करने की बात कहते हुए माफी मांगी थी। उस समय लकी किन्नर और किन्नर समाज के अन्य लोगों ने सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से उसे माफ कर दिया था। हालांकि, आरोप है कि थाने से लौटने के बाद नाज खान का व्यवहार पूरी तरह बदल गया। उसने कथित तौर पर किन्नर समाज के लोगों को भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता का कहना है कि 11 दिसंबर को ही वह अपने समाज के अन्य लोगों के साथ आरोपी के घर गईं और पूरे मामले की शिकायत की। लेकिन वहां भी नाज खान ने कथित रूप से कहा कि “जो करना है कर लो, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।” पीड़िता ने पुलिस को आशंका जताई है कि आरोपी भविष्य में उनके या किन्नर समाज के किसी भी व्यक्ति के साथ कोई गंभीर घटना घटित कर सकती है। इसी डर और असुरक्षा को देखते हुए उन्होंने आरोपी नाज खान के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि तहरीर प्राप्त हो गई है और मामले की जांच की जा रही है। सोशल मीडिया पोस्ट, वीडियो और लगाए गए आरोपों के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामला चर्चा में है और किन्नर समाज में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है।


https://ift.tt/XZnYgS4

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *