महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के कासिमपुर गांव के सामने बुधवार को एक अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे बनी झोपड़ी में जा घुसी। इस हादसे में झोपड़ी में बैठे एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। कोल्हुई की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक कासिमपुर गांव के सामने अनियंत्रित हो गई और सीधे झोपड़ी में घुस गई। बाइक की टक्कर से झोपड़ी में बैठे 56 वर्षीय कल्पनाथ विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में बाइक चालक भी बेहोशी की हालत में सड़क पर गिरा मिला। कल्पनाथ विश्वकर्मा को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। कोल्हुई पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसआई सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर में कराया जा रहा है और परिजनों की तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कल्पनाथ विश्वकर्मा अपने क्षेत्र में लोहे की कारीगरी के लिए प्रसिद्ध थे। आसपास के गांवों के लोग खेती-किसानी से जुड़े औजार बनवाने के लिए उनके पास आते थे। उनकी अचानक हुई मृत्यु से परिवार और इलाके में शोक का माहौल है। उनके परिवार में पत्नी कतवारी और इकलौता बेटा संतोष हैं।
https://ift.tt/FRPfgrs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply