कासगंज जनपद की तीर्थ नगरी सोरों में 29 नवंबर से केंद्रीय मेला मार्गशीर्ष का आयोजन होने जा रहा है। मेले की तैयारियों को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन सक्रिय है। गुरुवार को जिलाधिकारी प्रणय सिंह और पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। यह मेला लगभग 100 वर्ष पुराना है और हर साल नवंबर माह में आयोजित होता है। इसमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और पंजाब सहित विभिन्न राज्यों से लाखों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं।श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मेले में अलग से एक मेला कोतवाली स्थापित की जाती है, जहां से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है। जिला प्रशासन ने पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं, जिनकी निगरानी के लिए एक अलग कंट्रोल रूम बनाया गया है। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने साधु-संतों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और नगर पालिका प्रशासन को उनके निस्तारण के निर्देश दिए। मेले में विभिन्न संस्थाओं और प्रशासन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम और कवि सम्मेलन भी आयोजित किए जाते हैं। डीएम और एसपी ने एसडीएम संजीव कुमार और सीओ आंचल चौहान को सभी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए।
https://ift.tt/j3ZSK5p
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply