कासगंज की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 19 उप निरीक्षकों (एसआई) का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर दिया है। इन आदेशों का तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। इन तबादलों के तहत कई उप निरीक्षकों को पुलिस लाइन से विभिन्न थानों की चौकियों का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, कुछ उप निरीक्षकों को थानों में वरिष्ठ उप निरीक्षक या अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाएं सौंपी गई हैं। कुछ उप निरीक्षकों का एक थाने से दूसरे थाने में भी स्थानांतरण किया गया है। स्थानांतरित किए गए उप निरीक्षकों में महेश सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मोहनपुरा (थाना कासगंज), संदीप वर्मा को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी बिलराम (थाना ढोलना), विक्रम सिंह को थाना ढोलना से चौकी प्रभारी काँधा (थाना अमापुर), अनुज कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी नदरई (थाना कासगंज) और धीरेन्द्र कुमार सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी लहरा (थाना सोरों) नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, सुनील कुमार भदौरिया को पुलिस लाइन से वरिष्ठ उप निरीक्षक (व०उ०नि०) थाना कासगंज, अवधेश कुमार दुबे को पुलिस लाइन से व०उ०नि० थाना अमापुर और बृजेश कुमार को पुलिस लाइन से व०उ०नि० थाना सोरों की जिम्मेदारी दी गई है। धर्मेन्द्र सिंह को थाना पटियाली से थाना ढोलना और प्रीतम सिंह को पुलिस लाइन से थाना पटियाली स्थानांतरित किया गया है। अन्य तबादलों में देवेश कुमार को पुलिस लाइन से थाना ढोलना, वीरेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन से थाना सिकन्दरपुरवैश्य, बलवीर सिंह को पुलिस लाइन से थाना कासगंज, बचान सिंह को पुलिस लाइन से थाना सिढपुरा, जगवीर सिंह को पुलिस लाइन से थाना गंजडुण्डवारा, रणधीर सिंह को पुलिस लाइन से थाना सुन्नगढी, राजेश बाबू को पुलिस लाइन से थाना सोरों और विनोद कुमार को पुलिस लाइन से थाना सहावर भेजा गया है। वहीं, राजेन्द्र सिंह को थाना सहावर से पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है।
https://ift.tt/RXjgaOM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply