कासगंज में नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) सूर्यप्रताप शाही ने घने कोहरे और अत्यधिक ठंड के कारण यह आदेश जारी किया है। नए आदेश के अनुसार, 15 दिसंबर, 2025 से 20 दिसंबर, 2025 तक स्कूल सुबह 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक संचालित होंगे। पहले सभी स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलते थे। यह निर्णय जिलाधिकारी प्रणय सिंह की अनुमति के बाद लिया गया है। इसमें जनपद कासगंज में संचालित सभी बोर्डों के परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त विद्यालय शामिल हैं। इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य छात्रों को ठंड से बचाना है। BSA सूर्यप्रताप शाही ने सभी विद्यालयों को इन आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/XxIpnSC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply