कासगंज में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना जनपद कासगंज के सोरों कोतवाली क्षेत्र के सियारपुर गांव में हुई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोरों कोतवाली पुलिस को शुक्रवार को जानकारी मिली कि सियारपुर निवासी इंद्रपाल सिंह की 36 वर्षीय पत्नी अनुज कुमारी ने अपने घर में फांसी लगा ली है। परिजनों के अनुसार, सुबह अनुज कुमारी का घर के सदस्यों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी से क्षुब्ध होकर उन्होंने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। अनुज कुमारी मूल रूप से जनपद एटा के गंगनपुर गांव की रहने वाली थीं। उनका विवाह 15 वर्ष पूर्व इंद्रपाल सिंह से हुआ था। मृतका के पांच बच्चे हैं, जिनमें 12 वर्षीय आशिंका, 10 वर्षीय हिमांशी, 8 वर्षीय रिशू, 6 वर्षीय अवन्या (सभी पुत्रियां) और 4 वर्षीय पुत्र प्रभात शामिल हैं। बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। सोरों कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
https://ift.tt/dft9DIP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply