कासगंज जिले के थाना गंज डुंडवारा क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना कादरगंज रोड पर स्थित जेड एस पैलेस के बाहर हुई, जहां एक तेज रफ्तार इको कार ने खड़े लोगों को टक्कर मार दी। यह हादसा उस समय हुआ जब नगला मनसा निवासी राम स्नेही के पुत्र विकास की शादी का कार्यक्रम जेड एस पैलेस में चल रहा था। मृतकों की पहचान राम स्नेही के भाई 50 वर्षीय गिरीश और 55 वर्षीय सुरेश, तथा गिरीश के 45 वर्षीय साडू बृजेश के रूप में हुई है। तीनों व्यक्ति पैलेस के बाहर खड़े थे तभी अचानक एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक सुरेश के परिवार में 20 वर्षीय पुत्र निर्देश, 13 वर्षीय पुत्री निशा और पत्नी सूरज मुखी हैं। वहीं, मृतक बृजेश के परिवार में 17 वर्षीय पुत्र रोहित, 20 वर्षीय पुत्र मोहित और 19 वर्षीय पुत्री सपना शामिल हैं। खबर अपडेट की जा रही है…..
https://ift.tt/WMhIByX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply