कासगंज जिले की तीर्थनगरी सोरों में आज नागा साधुओं की शाही सवारी निकलेगी। इस शाही सवारी में शामिल होने के लिए देश भर से नागा साधु पहुंचेंगे। नागा साधु सोरों कस्बे में बैंड बाजों के साथ धूमधाम से अपनी शाही शोभायात्रा निकालेंगे। शोभायात्रा में नागा साधुओं के महामंडलेश्वर रथों पर सवार होकर निकलेंगे और साधु हैरतअंगेज कारनामे दिखाएंगे। इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग सोरों पहुंचेंगे। सोरों में स्थित हरिपदी गंगाघाट पर शंभू पंचदश नागा आवाहन अखाड़ा नागालैंड में पूर्व संध्या से ही नागा साधुओं का जमावड़ा था। देश भर से आए नागा साधुओं ने शाही सवारी की तैयारियां की थीं। नागालैंड अखाड़े से वराह भगवान मंदिर के महामंडलेश्वर अशोतोषानंद गिरि एवं महंत विदेहांद गिरि ने शंखनाद के साथ इस शाही यात्रा का शुभारंभ किया। नागा साधुओं की यह शाही यात्रा सोरों में मोहल्ला चक्रतीर्थ, बारू बाजार, मोहल्ला चौसठ, हनुमानगढ़ी, मोहल्ला बड़ा बाजार, कायस्थान, रामसिंहपुरा, लहरा रोड, रामलाल चौराहा, अनाज मंडी, चंदन चौक, रामेश्वर घाट, तुलसी नगर बदरिया से होती हुई नागालैंड आश्रम पर संपन्न होगी। इस दौरान यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा करके स्वागत किया जाएगा। यात्रा में शामिल सभी नागा साधु हरिपदी में गंगा स्नान करेंगे। इसके बाद स्वर्गीय नागा काशी गिरि की समाधि पर चिलम चढ़ाने की परंपरा का निर्वहन किया जाएगा। नागा साधु स्नान के बाद स्वर्गीय नागा काशी गिरि महाराज की समाधि पर पहुंचकर एक बड़ी चिलम चढ़ाएंगे। नागा बाबा की शाही सवारी देखने के लिए कस्बे के अलावा जिले भर से लोगों की भीड़ उमड़ेगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने इस यात्रा में कड़े बंदोबस्त किए हैं। जगह-जगह पुलिस पिकेट तैनात की गई है और शोभायात्रा में पुलिस बल साथ रहेगा।
https://ift.tt/diWrJ45
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply