कासगंज जनपद में पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत बुधवार को यातायात पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और भैंसा बुग्गियों पर रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाए। साथ ही, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 95 वाहन चालकों के चालान भी काटे गए और एक वाहन जब्त किया गया। यह अभियान कासगंज जिले की मोहनपुरा मटर मंडी और अन्य प्रमुख स्थानों पर चलाया गया। पुलिस ने वाहन चालकों को कोहरे के दौरान वाहन न चलाने के लिए जागरूक किया, ताकि दृश्यता कम होने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। सर्दी के मौसम में पड़ने वाले घने कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता काफी कम हो जाती है। ऐसे में वाहन चालकों को सामने से आ रहे या धीमी गति से चल रहे वाहनों का अनुमान लगाना मुश्किल होता है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति संवेदनशील बनाना है। अभियान के दौरान, पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्हें सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व और कोहरे में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया, ताकि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें।
https://ift.tt/Yjgr0lq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply