कासगंज जनपद में रविवार को भी कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे से लोगों को राहत नहीं मिली। देर शाम से ही शहर कोहरे की चादर में लिपटा रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें कासगंज जिले का नाम भी शामिल है। कोहरे का असर इतना अधिक था कि शहर की सड़कें और बाजार पूरी तरह से ढके हुए थे। कासगंज में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। घने कोहरे के कारण शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, जहां गाड़ियां महज 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती दिखीं। कोहरे के कारण यातायात पर गहरा असर पड़ा है, जिससे वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
https://ift.tt/KGhm6k9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply