कासगंज के नगला विधारी, नगला अंडउआ, छाबनी और नगला कटा दानियागंज के ग्रामीणों ने निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 530बी पर अंडरपास बनाने की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की अपील की है। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग 530बी (CH-113+650) पर कोई अंडरपास न होने से उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। नगला विधारी गांव की आधी से अधिक कृषि भूमि राजमार्ग के दूसरी ओर स्थित है। इससे किसानों को अपने ट्रैक्टर और मवेशियों के साथ राजमार्ग पार करने में काफी परेशानी होती है। आमजन और स्कूल जाने वाले बच्चों को भी सड़क पार करने में जोखिम उठाना पड़ता है, जिससे उनकी सुरक्षा पर खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस समस्या पर तत्काल ध्यान देने और नगला विधारी में एक अंडरपास के निर्माण की मांग की है। इस संबंध में ज्ञापन की एक प्रति प्रोजेक्ट मैनेजर, 530बी बदायूं कार्यालय को भी भेजी गई है।
https://ift.tt/PNLYjmv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply