कासगंज के गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार तड़के एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। वांशी गांव के मुख्य गेट की ओर से गुजर रहा डम्पर अचानक गेट में फंस गया। देखते ही देखते विशाल सीसी का गेट डम्पर पर आ गिरा और उसकी चपेट में आने से ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान जगवीर (पुत्र मदन लाल), निवासी शिसोरा, थाना कादरचौक, बदायूं के रूप में हुई है। वह सुबह जल्दी राधा रानी भट्टे से मिट्टी डालकर डम्पर लेकर गांव की ओर वापस लौट रहा था। जैसे ही वाहन वांशी गांव के प्रवेश द्वार के पास पहुंचा, ऊंचाई का अनुमान न लग पाने के कारण डम्पर गेट में उलझ गया और भारी भरकम गेट सीधे ड्राइवर के केबिन पर आ गिरा। हादसा इतना भयावह था कि शव गेट और डम्पर के बीच गंभीर रूप से फंस गया। इसे निकालने के लिए क्रेन, जेसीबी और हाइड्रा मशीनों की मदद लेनी पड़ी। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर थाना सिढ़पुरा और गंजडुंडवारा कोतवाली पुलिस, तहसीलदार रामनयन, तथा क्षेत्राधिकारी पटियाली संदीप वर्मा तत्काल पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया। काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला जा सका। गंजडुंडवारा कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और घटना की कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है।
https://ift.tt/jRIPwSb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply