कासगंज जनपद के सोरों कोतवाली क्षेत्र स्थित मानपुर नगरिया गांव निवासी 32 वर्षीय अरविंद पुत्र यादराम का शव शनिवार को कछला गंगा में उतराता हुआ मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को गंगा से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अरविंद पिछले करीब आठ दिनों से घर से लापता था। जानकारी के अनुसार, अरविंद रेलवे विभाग में कछला ब्रिज पर निजी कर्मचारी के तौर पर कार्यरत था। वह 19 दिसंबर 2025 की रात करीब 10 बजे ड्यूटी के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। अगले दिन 20 दिसंबर को जब वह घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, पर कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार को कछला गंगा में एक शव उतराता देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद परिजनों को सूचित किया गया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान अरविंद के रूप में की। बताया गया है कि अरविंद की शादी वर्ष 2021 में ज्योतिष साहू से हुई थी और उसके दो छोटे बेटे हैं। अरविंद के लापता होने के संबंध में उसके भाई राकेश ने 21 दिसंबर 2025 को उझानी कोतवाली, जिला बदायूं में तहरीर भी दी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
https://ift.tt/1jQdeLX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply