कासगंज के कोतवाली गंजडुंडवारा क्षेत्र के कादरगंज रोड स्थित जेडएस पैलेस में बुधवार देर रात हुए भीषण हादसे ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। विवाह समारोह में डीजे को लेकर हुए विवाद के बाद गुस्साए युवक ने शराब के नशे में कार चढ़ाकर तीन लोगों की जान ले ली। घटना के बाद से गांव में मातम छाया हुआ है। शुक्रवार को जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे और सांत्वना देकर ढांढस बंधाया। विवाह समारोह विकास पुत्र रामसनेही यादव निवासी नगला मंसा का था। इसी दौरान डीजे को लेकर विवाद हुआ और कौशल यादव पुत्र रामचंद्र निवासी नगला मलखान, थाना जैथरा, जनपद एटा अपने साथियों के साथ गेस्ट हाउस से बाहर निकल आया। जब कुछ लोग उसे समझाने पहुंचे तो वह अचानक एक कार में बैठा और तेज गति से कार सड़क किनारे मौजूद लोगों पर चढ़ा दी। चीख-पुकार से पूरा समारोह दहल उठा। कार की चपेट में आने से दूल्हे के ताऊ सुरेश चंद्र (48), चाचा गिरीश चंद्र (42) निवासी नगला मंसा तथा मौसा बृजेश (40) निवासी नगला सामंती, थाना उझानी, बदायूं गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई। गुरुवार देर रात सुरेश और गिरीश का अंतिम संस्कार नगला मंसा में किया गया, जबकि बृजेश का संस्कार बदायूं में हुआ। तीनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। सुरेश चंद्र अपने पीछे पत्नी सूरजमुखी और छह बच्चों को छोड़ गए। गिरीश चंद्र की पत्नी पहले ही गुजर चुकी थी, अब दोनों बेटे अनाथ हो गए। बृजेश के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। हादसे के बाद आरोपी कौशल यादव फरार हो गया। कोतवाली प्रभारी भोजराज अवस्थी ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें जारी हैं। इस बीच शुक्रवार को सपा से पटियाली विधायक नादिरा सुल्तान, जिलाध्यक्ष विक्रम यादव व पूर्व विधायक अलीगंज रामेश्वर सिंह यादव नगला मंसा पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश दोनों व्याप्त हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
https://ift.tt/VxBOWjb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply