DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कासगंज में ‘ऑपरेशन जागृति’ अभियान का आयोजन:महिलाओं, बालिकाओं को सुरक्षा और साइबर फ्रॉड से बचाव की जानकारी दी

कासगंज में आगरा जोन की एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ के निर्देश पर ‘ऑपरेशन जागृति’ अभियान का पांचवां चरण शुरू किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य समाज में महिलाओं, बालिकाओं और छात्राओं की सुरक्षा, सम्मान तथा उनमें वैचारिक व व्यावहारिक परिवर्तन लाना है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर गुरुवार को जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में यह कार्यक्रम आयोजित किए गए। अभियान के तहत कासगंज थाना क्षेत्र में श्री गणेश इंटर कॉलेज और ग्राम तबालपुर के पंचायत घर में कार्यक्रम हुए। सोरों थाना क्षेत्र में प्राइमरी स्कूल बघेला पुख्ता और पंचायत घर बघेला पुख्ता में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। ढोलना थाना क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय ग्राम सेवर और रहमतपुरमाफी के पंचायत घर सहित जिले के अन्य स्थानों पर भी ऐसे ही कार्यक्रम हुए। ‘ऑपरेशन जागृति’ कार्यक्रम के दौरान नाबालिग लड़के-लड़कियों के प्रेम संबंधों में घर से पलायन करने के जीवन और शिक्षा पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। अभिभावकों से एलोपमेंट के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। लोगों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने की सलाह दी गई। इसके साथ ही, डीपफेक और डिजिटल अरेस्ट जैसे साइबर अपराधों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। साइबर धोखाधड़ी होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और वेबसाइट https://ift.tt/UigI6jV पर शिकायत दर्ज कराने के तरीके बताए गए। महिलाओं और बच्चों की सहायता के लिए संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी गई। इनमें महिला हेल्पलाइन 181, वीमेन पावरलाइन 1090, तत्काल पुलिस सहायता 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 शामिल हैं। इन नंबरों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।


https://ift.tt/FHdWjVl

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *