कासगंज में ‘ऑपरेशन जागृति फेज-05’ के अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में जिलाधिकारी प्रणय कुमार की अध्यक्षता में यूनिसेफ के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य एलोपमेंट (भागकर शादी) के मामलों की रोकथाम के लिए जन जागरूकता फैलाना है। अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ के निर्देशन में ‘ऑपरेशन जागृति फेज-05’ का क्रियान्वयन आगरा जोन के सभी जनपदों में प्रस्तावित है। यह अभियान 14 दिसंबर से 23 दिसंबर 2025 के बीच चलाया जाएगा। जनपद कासगंज में पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के नेतृत्व में यह अभियान एलोपमेंट केसों की रोकथाम पर केंद्रित रहेगा। इसके तहत बालक-बालिकाओं, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को जागरूक किया जाएगा। अभिमुखीकरण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी प्रणय कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने ‘फेज-05’ के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस अवसर पर सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों/कर्मचारियों को अभियान की सफलता हेतु पूर्ण मनोयोग से कार्य करने की शपथ भी दिलाई गई। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी कासगंज के अतिरिक्त जनपद स्तरीय पुलिस, प्रशासनिक एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी तथा यूनिसेफ टीम के सदस्य उपस्थित थे।
https://ift.tt/4SExR2e
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply