कासगंज में एम्बुलेंस चालक दिनेश कुमार के साथ मारपीट की गई। यह घटना शनिवार को मोहनपुरा मटर मंडी के पास हुई, जब चालक एक मरीज को लेने जा रहा था। साइड न देने पर कार सवारों ने एम्बुलेंस रोककर चालक पर हमला किया और वाहन में तोड़फोड़ भी की। बदायूं जनपद के मुजरिया थाना क्षेत्र के जाहिदपुर धनसुलिया निवासी दिनेश कुमार कासगंज में 108 एम्बुलेंस (UP 32 EG 4711) के चालक के रूप में तैनात हैं। शनिवार को उन्हें नगला पीली से एक 8 वर्षीय बच्चे को लेने की सूचना मिली थी, जिसे कुत्ते ने काट लिया था। दिनेश अपने साथी एमटी भगवत शरण के साथ मरीज को लेने जा रहे थे। मोहनपुरा मटर मंडी के पास पीछे से आ रही एक चार पहिया कार ने एम्बुलेंस से साइड मांगी। सड़क पर वाहनों की अधिकता के कारण साइड देने में थोड़ी देर हो गई, जिससे कार चालक भड़क गए। उन्होंने एम्बुलेंस के आगे अपनी गाड़ी लगाकर उसे रोक दिया। कार से चार लोग बाहर निकले और दिनेश कुमार के साथ मारपीट करने लगे। उन्होंने एम्बुलेंस में भी तोड़फोड़ की। आसपास के लोगों को आता देख हमलावर मौके से फरार हो गए। इस हमले में दिनेश कुमार घायल हो गए। घायल एम्बुलेंस चालक दिनेश कुमार ने कोतवाली कासगंज में कार सवारों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
https://ift.tt/C6P3Y4w
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply