कासगंज शहर के कम्युनिटी हॉल में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर भाजपा ने एक प्रदर्शनी का आयोजन किया। इसका उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विभाग संघचालक उमाशंकर और भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने फीता काटकर किया। प्रदर्शनी के शुभारंभ के अवसर पर भाजपा विधायक, चेयरमैन और पार्टी के कई नेता मौजूद रहे। नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। यह प्रदर्शनी अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन परिचय और देश के लिए उनके योगदान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां लोगों तक पहुंचाएगी। भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि यह प्रदर्शनी भाजपा के शिखर पुरुष अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित की गई है। उन्होंने जानकारी दी कि यह प्रदर्शनी सात दिनों तक चलेगी, जिसमें प्रतिदिन विभिन्न विद्यालयों के छात्र और समाज के लोग सहभागिता करेंगे और इसे देखने आएंगे। इस अवसर पर भाजपा विधायक देवेंद्र राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा, चेयरमैन मीना माहेश्वरी, चेयरमैन रामेश्वर दयाल महेरे, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, शरद गुप्ता और आरएसएस के विभाग संघचालक उमाशंकर शर्मा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। दो और तस्वीरें देखें
https://ift.tt/QLK3X0p
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply