कासगंज जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक दिल्ली जाने के लिए घर से निकला था। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान सहावर थाना क्षेत्र के गांव एगमा निवासी भुवनेश उर्फ विक्की पुत्र राम प्रकाश के रूप में हुई है। पिता राम प्रकाश ने बताया कि भुवनेश बीती रात बाइक से दिल्ली जाने की बात कहकर घर से निकला था। कासगंज-सहावर मार्ग पर गांव नीवरी के समीप उसकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे गिर पड़ा। मृतक की पत्नी रेखा लगातार अपने पति के मोबाइल पर कॉल कर रही थी। एक राहगीर ने फोन उठाकर हादसे की सूचना दी। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल भुवनेश को जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि भुवनेश की शादी इसी वर्ष 16 मई को पटियाली थाना क्षेत्र के गांव धुवयाई की रेखा से हुई थी। भुवनेश की मौत की खबर सुनकर पत्नी रेखा, मां सुनीता, बहन नीतू और प्रियंका सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। सदर कोतवाली प्रभारी प्रवेश राणा ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।
https://ift.tt/lzjdnIg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply