कासगंज में पुलिस को यूपी-112 लखनऊ मुख्यालय से छह नई स्कॉर्पियो गाड़ियां मिली हैं। ये वाहन आधुनिक उपकरणों और कैमरों से पूरी तरह से सुसज्जित हैं। वहीं जिले की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने पुलिस कार्यालय कासगंज से इन गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आपको बता दें गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के दौरान एसपी अंकिता शर्मा ने बताया की इन नए वाहनों के शामिल होने से जनपद कासगंज में पुलिस पेट्रोलिंग और अधिक प्रभावी होगी। इसका उद्देश्य अपराध और अपराधियों पर बेहतर नियंत्रण स्थापित करना है, जिससे जिले में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सके। वहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर 112 की 6 गाड़ियों को रवाना करने के दौरान पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने इन पुलिस वाहनों पर नियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों और दायित्वों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उन्हें अपनी भूमिकाओं के प्रति सचेत रहने और जनता की सेवा में तत्पर रहने का निर्देश दिया। और एसपी अंकिता शर्मा ने गाड़ियों पर तैनात पुलिस कर्मियों को सूचना मिलते ही तत्काल रूप से घटना स्थल पर पहुँचने के भी निर्देश दिये है।
https://ift.tt/TsmbBDF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply