कासगंज के सोरों कोतवाली क्षेत्र की एक महिला की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। महिला के भाई ने उसके पति पर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सहावर थाना क्षेत्र के गांव कनोई निवासी सोनवीर पुत्र लालाराम ने शुक्रवार सुबह सोरों कोतवाली पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि उनकी 28 वर्षीय बहन सरिता की शादी छह साल पहले सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव कुंवरपुर निवासी हुकुम सिंह से हुई थी। शादी के बाद सरिता अपने पति हुकुम सिंह के साथ दिल्ली के हाजीपुर पट्टी मुल्ला कॉलोनी, गली नंबर 2, थाना गाजीपुर में रह रही थी। सोनवीर ने आरोप लगाया कि सरिता के पति हुकुम सिंह ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए अपने पैतृक गांव कुंवरपुर लाया गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं, मृतका के पति हुकुम सिंह का कहना है कि 12 जुलाई 2025 को सरिता ने दिल्ली में पानी समझकर तेजाब पी लिया था। उसका इलाज पहले डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, फिर जीबी पंत अस्पताल में हुआ। वर्तमान में सरिता का इलाज एम्स अस्पताल, दिल्ली में चल रहा था। हुकुम सिंह के अनुसार, 26 नवंबर की देर रात सरिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद 27 नवंबर की सुबह 5 बजे उसकी मृत्यु हो गई। सरिता का शव शुक्रवार को गांव कुंवरपुर लाया गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
https://ift.tt/nHGzJku
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply