बीएचयू का 105वां दीक्षांत समारोह आज स्वतंत्रता भवन में आयोजित होगा। समारोह में कुल 13,650 उपाधियां प्रदान की जाएंगी। इनमें 7449 स्नातक, 5889 स्नातकोत्तर, 4 एमफिल, 712 पीएचडी और 1 डीएससी की उपाधि शामिल है। मुख्य समारोह में कुल 29 टॉपरों को 33 पदक प्रदान किए जाएंगे। इस साल भी छात्राओं का दबदबा बरकरार रहा। 29 मेधावियों में 20 छात्राएं और नौ छात्र शामिल हैं। बीपीए इंस्ट्रूमेंटल (बांसुरी) के तुहिन पर और एमए संस्कृत की अनुराधा द्विवेदी को सर्वाधिक अंक लाने पर चांसलर मेडल से सम्मानित किया जायेगा। 99 के साथ विज्ञान संस्थान बना दूसरा सबसे बड़ा मेडल प्राप्तकर्ता
सबसे ज्यादा कला संकाय को 115 मेडल दिए जाएंगे। इनमें 112 गोल्ड और तीन सिल्वर मेडल शामिल हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर विज्ञान संस्थान है। संस्थान के मेधावियों को 99 गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। मेडिसीन, आयुर्वेद और दंत संकाय के हिस्से 68 गोल्ड मेडल, सामाजिक विज्ञान संकाय के हिस्से 44, विधि संकाय के 31, कृषि संकाय के 30, संगीत एवं मंच संकाय के 26, कॉमर्स के 22, संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के 16, दृश्य कला संकाय के 13, मैनेजमेंट स्टडी के 11, शिक्षा संकाय के 9, पर्यावरण संस्थान के दो और विज्ञान एवं एनिमल हस्बैंड्री के हिस्से में एक गोल्ड मेडल आया है। डॉ. वीके सारस्वत देंगे दीक्षांत संबोधन
बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. वीके सारस्वत होंगे। नीति आयोग के सदस्य और जेएनयू के कुलाधिपति प्रो. सारस्वत देश के प्रख्यात रक्षा वैज्ञानिक भी हैं। डॉ. सारस्वत ने भारत के स्वदेशी मिसाइल कार्यक्रमों, बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम और कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी मिशनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। डॉ. सारस्वत पद्मश्री और पद्मभूषण से भी सम्मानित हैं। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और शीर्ष वैज्ञानिक रहे हैं अतिथि वाराणसी। बीएचयू के दीक्षांत में देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और शीर्ष वैज्ञानिक मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर चुके हैं। मिसाइल मैन ऑफ इंडिया डॉ. कलाम 1991 और 2006 में दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि रहे। सेंट्रल हिंदू स्कूल तथा बीएचयू के पूर्व छात्र रहे प्रसिद्ध अंतरिक्ष विज्ञानी जयंत विष्णु नार्लिकर भी 1997 और 2014 में दीक्षांत समारोह के अतिथि रहे। वर्ष 1990 में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति और संयुक्त राष्ट्र अध्यक्ष नेल्सन मंडेला दीक्षांत अतिथि बने। बीएचयू के दीक्षांत समारोह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2016 में संबोधित किया था। इससे पहले 2008 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और उनके पूर्ववर्ती लालबहादुर शास्त्री भी समारोह में शामिल हो चुके थे। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, पं. नेहरू जैसे नेता भी समारोह में आ चुके हैं। लाइव होगा दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम
कुलपति ने बताया कि मेधावियों के अभिभावकों और दूसरे शहरों, राज्यों या देशों में बैठे बीएचयू के पुराछात्रों के लिए दीक्षांत समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग की भी व्यवस्था की गई है। बीएचयू के यूट्यूब और विभिन्न सोशल मीडिया पेज से समारोह लाइव दिखाया जाएगा। यही नहीं, स्वतंत्रता भवन सभागार के बाहर भी बड़े स्क्रीन लगाकर मेधावियों के साथ आए अभिभावकों को समारोह दिखाने का प्रबंध किया गया है।
https://ift.tt/1WEfO2D
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply