प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेन्द्र मोदी ने काशी सांसद खेल प्रतियोगिता के सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी है। उन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले युवाओं के उत्साह, ऊर्जा और खेल प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिभागियों ने अपने प्रदर्शन से असाधारण क्षमता और कौशल का परिचय दिया है। काशी में इसका आयोजन लगातार चल रहा है। शनिवार को बीएचयू में कथक सोलो प्रतिभागियों का नृत्य देखा गया और विजेताओं का चयन हुआ। पहले गायन वादन नृत्य की तीन तस्वीर देखें… पहले जानिए पीएम ने क्या कहा… प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखे संदेश में कहा कि काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। इसमें हिस्सा लेने वाले युवा साथियों का जो जोश और उत्साह देखने को मिला, वो अद्भुत था। उन्होंने अपनी क्षमता और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। मोदी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि यह आयोजन खेल जगत में देश को नई पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस सराहनीय पहल ने युवाओं को ऐसा मजबूत मंच प्रदान किया है, जहां वे अपनी प्रतिभा के दम पर सबका मन जीत रहे हैं। अब जानिए इस बार कितने प्रतिभागियों ने भाग लिया काशी में आयोजित सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2025 में ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र के 1,61,815 पुरुष, 1,39,563 महिला एवं 91 ट्रांसजेंडर प्रतिभागियों ने लॉन्ग जंप, खो-खो, कबड्डी, कुश्ती, कराटे, बास्केट बॉल, हॉकी, बॉलीबॉल, साइकिलथॉन सहित 32 खेल विधाओं में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन का लोहा मनवाया। इस पूरे आयोजन में कुल 6060 प्रतिभागी विजेता बने जिसके तहत विभिन्न खेलों के जिला स्तरीय शीर्ष तीन विजेताओं को क्रमश: स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक से विभूषित किया गया। संगीत समारोह का वीडियो देखनें के लिए ऊपर तस्वीर पर क्लिक करें….
https://ift.tt/59IlZVN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply