काशी विश्वनाथ धाम द्वारा चौथा स्थापना दिवस मनाया गया। पहले दिन मंदिर में विशेष पूजन अर्चना हुई। वहीं दूसरे दिन रविवार को धाम में मौजूद सभी विग्रहों का पूजन किया गया। बाबा को वेद पाठ करके सुनाया गया। मंदिर प्रशासन ने बताया कि 2021 से अबतक मंदिर में 139 देश के 26 करोड़ 23 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किया है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा- आज के दिन काशी विश्वनाथ धाम के मंदिर परिसर में विराजमान समस्त देव विग्रहों का विशेष श्रृंगार और पूजन विधिपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर भगवान बद्रीनारायण, लक्ष्मी नारायण, माता अन्नपूर्णा, माता पार्वती तथा श्री हनुमान जी की विधिवत आराधना की गई। पहले देखें 3 तस्वीर… मंदिर की भीड़ नियंत्रण के लिए हमारी एसओपी की डिमांड
मंदिर के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि भीड़ नियंत्रण के लिए हमारी एसओपी है, जिसे स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम या प्लान कहा जाता है। यह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। देश भर के बड़े मंदिरों से प्रबंधन के लोग हमारे पास आए और उन्होंने पूछा कि कैसे आप यह मैनेज करते हैं? इसके अलावा देश की बड़ी एजेंसियों ने भी, जो मंदिरों के मैनेजमेंट सिस्टम को मैनेज कर रही हैं, वह भी हमसे संपर्क कर चुके हैं। उन्होंने यहां आकर हमारे क्राउड मैनेजमेंट सिस्टम को देखा है। कई राज्यों के धर्म विभाग और पर्यटन विभाग के लोग भी हमारे पास आए। उन्होंने हमसे डाटा और एसओपी मांगे। कर्मचारियों का व्यवहार बड़ा चैलेंज
मंदिर के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने कहा – हमारे सामने सबसे बड़ा चैलेंज व्यवहार की समस्या को लेकर होती है। पुलिस या अन्य स्टाफ लोगों से कई बार अच्छा व्यवहार नहीं करते। ऐसी स्थिति में तत्काल एक्शन लेते हुए जिस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत आती है, उसे हटाया जाता है। उसकी ड्यूटी की जगह बदलकर दूसरी जगह की जाती है। उसको हम ऑफ ड्यूटी भी कर देते हैं। पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ भी हम ऐसा ही करने का आग्रह करते हैं, ताकि भक्तों को बेहतर सुविधा मिले. यही वजह है, कि हमारे यहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी या प्राइवेट कर्मचारी व्यवहार कुशल होते हैं।
https://ift.tt/MueicS8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply