श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन कराने के नाम पर श्रद्धालुओं से अवैध रुप से धनराशि वसूले जाने का गंभीर मामला सामने आया है। इस प्रकरण में चौक थाने में तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई एसडीएम शंभू शरण द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर की गई है। क्या है पूरा मामला? शिकायत पत्र में लिखा गया है कि 12 नवंबर 2025 को कुछ दर्शनार्थियों द्वारा मंदिर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उन्हें काशी विश्वनाथ धाम में विशेष दर्शन कराने के नाम पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से धनराशि वसूली गई। श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्हें आधिकारिक कर्मचारी बताकर यह राशि ली गई थी। मामले की प्राथमिक जांच में यह आरोप सही पाए गए, जिसके बाद एसडीएम ने इस पूरे प्रकरण पर विस्तृत जांच कर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए। किन पर लगा आरोप? जिन तीन लोगों को इस अवैध वसूली का आरोपी पाया गया है उसमें होमगार्ड अमित कुमार सिंह,पूर्व कर्मचारी अन्नपूर्णा मंदिर विनोद कुमार सिंह और एक राज श्रीवास्तव नामक व्यक्ति हैं। इसी क्रम में एसडीएम शंभू शरण ने चौक थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हो गया। पुलिस ने शुरू की जांच चौक थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों के कॉल रिकॉर्ड,सीसीटीवी फुटेज, तथा मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो और भी लोगों की भूमिका की जांच की जाएगी। अब जानिए मंदिर प्रशासन ने क्या कहा श्री काशी विश्वनाथ धाम प्रशासन ने कहा धाम की प्रतिष्ठा एवं श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि है। किसी भी प्रकार की अवैध वसूली, धोखाधड़ी या श्रद्धालुओं को भ्रमित करने के प्रयास को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्रद्धालु द्वारा शिकायत मिली थी जिसका जांच कर मुकदमा कराया गया है। धाम प्रशासन ने पुलिस से अनुरोध किया है कि इस तरह के अवांछित तत्वों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ न हो सकें।
https://ift.tt/nhRZuqN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply