श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को इस वर्ष 13 दिसंबर को चार साल पूरे हो जाएंगे। ऐसे में मंदिर प्रशासन भव्य समारोह का आयोजन करने जा रहा है। जो दो दिवसीय होंगे। इस कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगी बिहार की भाजपा विधायक और लोकगायिका मैथिली ठाकुर। मैथिली 13 दिसंबर की संस्कृति कार्यक्रम की निशा में शिवार्चन से भक्तिमय शुरुआत करेंगी। दो दिवसीय इस समारोह में कई नामचीन कलाकार हिस्सा लेंगे और अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे। विधायक मैथिली ठाकुर देंगी प्रस्तुति
इस संबंध में मंदिर के कार्यपालक अधिकारी विश्वभुषण मिश्रा ने बताया – श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के चार साल पूरे हो गए हैं। भारतीय पंचांग के अनुसार यह तारीख 14 दिसंबर थी। जबकि ग्रेगेरियरन कैलेंडर के अनुसार 13 दिसम्बर। ऐसे में मंदिर प्रशासन की तरफ से मंदिर चौक पर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें विधायक मैथिली ठाकुर का शिवार्चन आकर्षण का केंद्र होगा। लोकगायिका मैथिली ठाकुर शिवार्चन से इस समारोह की शुरुआत करेंगी। लोकार्पण उत्सव में कई कलाकार बांधेंगे समा
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया – मैथिली ठाकुर के अलावा इस दो दिवसीय कार्यक्रम में शाम चार 8 बजे ता कई कलाकार श्री विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाएंगे। इसमें अंशिका सिंह, अंशुमान महाराज, शनि मिश्रा का गायन होगा। इसके अलावा लोकार्पण उत्सव में शास्त्रीय, शास्त्रोक्त टाटा लोक को सम्मिलित करते हुए सभी आयोजन होंगे। 14 दिसंबर को होगा बाबा का रुद्राभिषेक
मुख्य कार्यपालक अधिकारी के अनुसार – 14 दिसंबर को बाबा विश्वनाथ का रुद्राभिषेक होगा इसके अलावा मंदिर के सभी विग्रहों को आकर्षक रूप से सजाया जाएगा। 14 दिसंबर को पूरे दिन मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होगा। जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
https://ift.tt/eVmCSjI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply